HPSC Assistant Director भर्ती in 2024 Check Eligibility, Last Date, Direct Apply

HPSC Assistant Director भर्ती : Overview

हरियाणा HPSC में नौकरी की तलाश कर रहे दोस्तों के लिए खुशखबरी है की HPSC Assitant Director और ITI Principal में HPSC ने Assitant Director और ITI Principal की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है | जिसमे कुल पदों की सख्या 98 है | इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | जिसकी सब जानकारी निचे दी गयी है |

HPSC Assistant Director

HPSC Assistant Director Notification 2024

HPSC (Haryana Public Service Commission) ने एडवरटाइजिंग नंबर 14/2024 का प्रकाशन 18.05.2024 में किया है और जिसके फॉर्म भरने 22.05.2024 से शुरू हो गए है| जिसमे लगभग 98 पदों के लिए भर्ती की जा रही है जिसकी अंतिम तिथि 05.06.2024 है| आप इनकी Offical link – https://regn.hpsc.gov.in/iti पर जाकर सीधा अप्लाई कर सकते है |

HPSC Assistant Director Total Vacancy

HPSC में असिस्टेंट डायरेक्टर और ITI प्रिंसिपल के पद पर कुल 98 Post निकाली है| जिसमे BE / B.Tech Degree और Graduation से संबंधित उम्मीदवार शामिल होंगे | ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दी हुई PDF की सहयता से आप जानकारी प्राप्त कर सकते है |

Advertising NumberGenEWSBCABCBSCTotal
Adv 14/2024020301000007
Adv 15/2024500909051891

HPSC Assistant Director Eligibility 

HPSC Assistant Director भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र 30 साल से कम न हो और 42 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए | बाकि अन्य जाती वर्ग और जो भी फिजिकल डीसब्लिटी के लिए छूट है वो आप ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से भी चेक कर सकते हो |
आवश्यक योग्यताएँ:
उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन या BE चाहिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से होना चाहिए |

HPSC Assistant Director Online Application Date

HPSC (Haryana Public Service Commission) में फॉर्म भरने 22.05.2024 से शुरू हो गए है| जिसमे लगभग 98 पदों के लिए भर्ती की जा रही है जिसकी अंतिम तिथि 05.06.2024 रात 11.55 तक रहेगी है| अगर एप्लीकेशन में अंतिम तिथि या करेक्शन तिथि को लेकर कोई मॉडिफिकेशन होती है तो उसकी जानकारी आप ऑफिसियल वेबसाइट से भी ले सकते हो|

Documents for HPSC Assistant Director भर्ती

जरूरी दस्तावेज :-
पासपोर्ट साइज फोटो
वाइट पेपर पर अपने सिग्नेचर
एजुकेशन मार्कशीट
आधार कार्ड

HPSC Assistant Director Online Apply (Step by Step)

स्टेप 1 सबसे पहले आपको HPSC रेगिस्ट्रशन की ऑफिसियल वेबसाइट https://regn.hpsc.gov.in/iti/ पर पर क्लिक करना है |

HPSC Assistant Director


स्टेप 2 वेबसाइट पर दिए गए न्यू रजिस्ट्रेशन बटन पर आपको क्लिक करना है |
स्टेप 3 अब यहाँ आपको अपनी सभी जानकारी ध्यान से भरनी है जिससे बाद में आपको किसी भी दिक्कत का सामना न करना पड़े |
स्टेप 4 फार्म भरने के बाद Preview चेक करे और फॉर्म को रजिस्ट्रेशन के लिए सबमिट करें|
स्टेप 5 भविष्य के लिए प्रिंट को संभाल कर रख ले |

HPSC Assistant Director SCALE OF PAY

PB-II 15600_3910 Gr5400 Gp (pre_Revised) FpL-10 (56 t00- t 77500) (Revised)

Direct ApplyClick Here
Adv No – 14/2024 – Check PDFClick Here
Adv No – 15/2024 – Check PDFClick Here

Leave a Comment